क्रिकेट – मनोरंजन की बौछार

Community Poems – Please share your poems क्रिकेट – मनोरंजन की बौछार

Viewing 0 reply threads
  • क्रिकेट – मनोरंजन की बौछार

    • क्रिकेट – मनोरंजन की बौछार

      जिसे गली में खेलते बार बार हैं,
      भूल जाते सभी तकरार है,
      कर्फ्यू लग जाता घर के बहार है,
      भूला देते सभी फटकार है,
      क्रिकेट मनोरंजन की बौछार है,

      11 खिलाडी का खेल है,
      बीना समय सीमा का खेल है,
      इसका न कोई मेल है,
      सट्टा लगाने पर जाते जेल है,
      टॉस पे होता हेड या टेल है,
      क्रिकेट मनोरंजन का खेल है,

      कभी 4 की बौछार है,
      कभी 6 की बहार है,
      आउट होने पर होता हाहाकार है ,
      क्रिकेट मनोरंजन की बौछार है,

      2 टीम की तकरार है,
      एक की जीत,
      एक की हार है,
      भुला जाते सभी फटकार है,
      खुशियों का संसार है,
      क्रिकेट मनोरंजन की बौछार है,

      कभी आईपीएल का भंडार है,
      कभी विश्व कप का महासंग्राम है,
      विश्व कप हारे तो आंदोलन का हाहाकार है,
      भूल जाते सभी तकरार है,
      मिलके खेलते क्रिकेट का हर वार है,
      क्रिकेट मनोरंजन की बौछार है

      यह खेल नहीं त्यौहार है,
      मानते मिलके हर बार है,
      खुशियों का संसार है,
      कर्फ्यू लगता घर के बाहर है,
      इसकी महिमा अपरम्पार है,
      क्रिकेट मनोरंजन की बौछार है,

      कभी फिल्म में बेडा पार है,
      कभी सीरियल में अपरम्पार है,
      कभी ज़मीन का बटवार है,
      क्रिकेट से सुलझते सब तकरार है,
      ये खुशियों का संसार का संसार है,
      जिसे खेलते हम बार बार हैं,
      क्रिकेट मनोरंजन की बौछार है,
      * विनय खन्ना द्वारा लिखित *

      VINAY KHANNA
      Reply
Viewing 0 reply threads
Reply To: क्रिकेट – मनोरंजन की बौछार
Your information:



Login

Register | Lost your password?